ये एक hdpe ( HIGH DENSITY POLYETHYLENE ) sheet है इस तरह से छोटा सा तालाब बनाकर इसमें बारिश के पानी को रूट कर दीजिये। फिर इसमें एक पंप मोटर लगाइये। जरुरत पड़ने पर खेत पर या बगीचे पर पानी डालिये। मोटर के लिए एक पेट्रोल जनरेटर लीजिये और कहीं भी पानी से सिंचाई करिये। इस तालाब को ढकने के लिए एक और hdpe शीट की जरुरत होगी उसे हर तरफ से पत्थर से दबा दीजिये गर्मी के मौसम में पानी भाप बनके नहीं उड़ेगा। इसमें दवाई डालते रहिये ताकि पानी में कीड़े और मच्छर न हो। ये एक rain water harvesting ki technique hai . शुभकामनाएं HS INFRASTRUCTURES HSR(Hills System Retention) www.hsretails.com
This is a hdpe (HIGH DENSITY POLYETHYLENE), in this way make a small pond and route the rain water in it. Then install a pump motor in it. Pour water on the field or garden when needed. Take a petrol generator for the motor and irrigate with water anywhere. One more hdpe sheet will be required to cover this pond, press it with stones from all sides, water will not evaporate in summer season. Keep adding medicine in it so that there are no insects and mosquitoes in the water. This is a rain water harvesting technique.
पहाड़ो में ये काफी कारगर हो सकता है और हम इस पर काम कर रहे हैं